Saturday, May 23, 2009
शव जेजे हॉस्पिटल के मॉर्ग में रखे हुए हैं।
मुंबई टेरर अटैक की घटना को लगभग छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस हमले में मारे गए नौ पाकिस्तानी आतंकवादियों के शवों का अभी तक संस्कार नहीं किया गया है। इनके शव जेजे हॉस्पिटल के मॉर्ग में रखे हुए हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि अगर इनका संस्कार नहीं किया गया तो ये सड़ने लगेंगे। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमंट सेक्रटरी भूषण गगरानी ने बताया कि हालांकि शव अभी भी मॉर्ग में रखे हुए हैं, लेकिन इनके जल्द ही सड़ने की संभावना है। डॉक्टरों का कहना है कि सारे उपायों के बाद एक निश्चित समय सीमा तक ही मॉर्ग में शवों को सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन, शहर में आर्द्रता को देखते हुए शवों के सड़ने की संभावना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment