Wednesday, May 27, 2009

राज ने कहा कि चुनावी तालमेल में कुछ भी गलत नहीं

महाराष्ट्र निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि हाल के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की
सफलता दर्शाती है कि यह बदलाव के लिए मतदान था। अग्रणी मराठी दैनिक 'महाराष्ट्र टाइम्स' में एक लेख में राज ने कहा कि कुछ लोग मेरी सफलता को मान्यता नहीं देना चाहते। मराठी वोटरों के पास अब एक विकल्प है। वे सभी राजनैतिक दलों द्वारा उनकी परवाह नहीं किए जाने से ऊब चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं कि जिन लोगों ने उन्हें मत दिया, उन्होंने अपना मत बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि शिवेसना भाजपा गठबंधन को महाराष्ट्र की सत्ता में आने में कुछ वर्ष लगे। क्या इसका मतलब यह है कि शुरुआती वर्षों में जिन लोगों ने उन्हें अपना मत दिया, उन्होंने अपना वोट बर्बाद किया? एमएनएस प्रमुख ने कहा कि युवाओं और महिलाओं ने बड़ी तादाद में 12 सीटों पर उनके उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। राज ठाकरे के मुताबिक मेरे समर्थकों में वे लोग शामिल हैं, जो मौजूदा स्थापित पार्टियों से ऊब चुके हैं या जिन्होंने पहले कभी मतदान नहीं किया था। राज ने कहा कि चुनावी तालमेल में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन इसे सत्ता के लिए विचारधारा और उद्देश्यों को दरकिनार करने की कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment