Thursday, May 21, 2009

बेस्ट के नए रूटों का किराया साधारण किराए से दो से सात रुपया अधिक

बेस्ट की बसों से वर्ली-सी लिंक और हाइवे के नए रूटों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। बेस्ट के नए रूटों का किराया साधारण किराए से दो से सात रुपया अधिक होगा। बढ़े किराए के बाबत बेस्ट का कहना है कि ये सब सुपरफास्ट बसें हैं और यात्रियों को 20 से 30 मिनट कम समय में ही उनकी मंजिल तक पहुंचा देंगी। वर्ली-सी लिंक, हाइवे के अलग रूट पर बेस्ट को बस चलाने की अनुमति राज्य सरकार ने पहले दे दी है। सी लिंक शुरू होने के बाद बेस्ट की बस चलने लगेगी। इसी तरह से पूर्वी व पश्चिमी एक्सप्रेस पर भी बेस्ट सुपरफास्ट बस चलाने वाली है। ठाणे से सायन और दहिसर से बांदा के बीच ये बसे चलाई जाएंगी। बेस्ट समिति की बैठक में गुरुवार को जब यह प्रस्ताव रखा तब कांग्रेस के शिवजी सिंह और शीतल म्हात्रे का कहना था कि किराए राज्य सरकार ने इन रूटों पर बस चलाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है ऐसे में बेस्ट को अतिरिक्त शुल्क लेने का क्या मतलब। इस पर बेस्ट के जीएम उत्तम खोब्रागडे ने कहा कि ये बसें सभी स्टाप पर नहीं रुकेंगी और लोगों को कम समय में उनकी मंजिल तक पहुंचा देंगी।

No comments:

Post a Comment