Saturday, May 9, 2009

संजय दत्त को फिल्मों की शूटिंग के लिए छह महीने के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी।

सुप्रीम कोर्ट ने मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए बम धमाकों के मामले में जमानत पर चल रहे अभिनेता
और समाजवादी पार्टी (एसपी) के महासचिव संजय दत्त को फिल्मों की शूटिंग के लिए छह महीने के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी। दत्त ने फिल्मों की शूटिंग के लिए इस साल जून से दिसंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जाम्बिया और नामीबिया जाने की इजाजत देने के लिये सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी। दत्त द्वारा अर्जी के साथ पेश किए गए कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें इन देशों में 'नो प्रॉब्लम' 'डबल धमाल' 'सनकी' और 'इंडियंस' फिल्मों की शूटिंग करनी है। दत्त को 1993 बम धमाकों के मामले में टाडा अदालत ने दोषी मानकर छह साल कैद की सजा सुनाई थी। उन्हें देश से बाहर जाने के लिए उच्चतम न्यायालय की इजाजत लेना जरूरी होता है। दत्त की लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अर्जी को उच्चतम न्यायालय ने नामंजूर कर दिया था। अब उन्हें विदेश जाने की सशर्त अनुमति दे दी गई है। दत्त को 5 जनवरी 2010 को विदेश से मुम्बई लौटने पर सीबीआई की स्पेशल टास्क फोर्स के पास अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा।

No comments:

Post a Comment