Tuesday, April 28, 2009

दक्षिण मुम्बई से कांग्रेस-एनसीपी के साझा उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के समर्थन में युवा शक्ति ने ताकत झोंक दी

दक्षिण मुम्बई से कांग्रेस-एनसीपी के साझा उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के समर्थन में युवा शक्ति ने ताकत झोंक दी है। इसकी झलक तब देखी गई जब सोमवार की शाम सभी वर्गों से जुड़े लोगों ने एक विशाल रैली निकाली, जिससे पूरा मरीन ड्राइव रोमांचित हो गया। रैली में 'मिलिंद मैटर्स' नाम के बैनर यह बता रहे थे कि लोग मिलिंद को फिर से क्यों सांसद के रूप में देखना चाहती है। छात्रों के वोटिंग ग्रुप को लेकर बने एनजीओ 'यस वी कैन मुम्बई' के आदित्य मलकानी का कहना था कि निश्चित रूप से मिलिंद हमारे लिए मायने रखते हैं और आज के हालात में मिलिंद की हम सबकी जरूरत है। इसी रैली में एक नौजवान का कहना था कि मिलिंद सिर्फ साउथ मुम्बई ही नहीं, पूरे देश के सबसे सक्षम उम्मीदवारों में से एक हैं। खास बात यह थी कि रैली में खुद मिलिंद देवड़ा नहीं थे। सैकड़ों की तादाद में स्वत:स्फूर्त शामिल हुए छात्रों के अलावा डिवेलपर निरंजन हीरानंदानी, समाजशास्त्री नंदिनी सरदेसाई, सोशल एक्टिविस्ट डा. मिठू अलूर, देविका भोजवानी, मालविका संघवी,कई एनजीओ और सीनियर सिटीजन इसमें शामिल थे। रैली की अगुवाई कर रहीं मिलिंद की पत्नी पूजा देवड़ा का कहना था कि बेशक मिलिंद युवाओं की आवाज हैं, मगर पिछले 5 सालों में उन्होंने ऐसा काम किया है वे पहली पसंद बन गए है। रैली में 26/11 के आतंकी हमलों के पीड़ित भी मौजूद थे, जो विशेष आकर्षण का केंद्र थे। इसी हमले में बेटी और दामाद को खो देने वाले इंदर चौधरी ने कहा कि मुश्किल की उस घड़ी में मिलिंद ही हमारे साथ थे। इसके अलावा मिलिंद के समर्थन में काफी सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन भी आगे आए हैं। इनमें दिगंबर जैन समाज के नेता और उद्योगपति एस. पी. जैन, चार्टर्ड अकाउंटैंट असोसिएशन (वेस्टर्न जोन) के प्रेजिडेंट बी. सी. भालावत, तेरापंथ समाज के नेता खयाली तातेड़, पूर्व नगरसेवक और जैन फुलवारी के संयोजक प्रमुख रूप से हैं।

No comments:

Post a Comment