Wednesday, April 15, 2009

वर्सोवा पुलिस ने हफ्तावसूली मामले में एक वकील को गिरफ्तार

वर्सोवा पुलिस ने हफ्तावसूली मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया है। वकील सैय्यद वाजिद हुसैन पर एक डॉक्टर मुनीर खान से आठ करोड़ रुपए का हफ्ता मांगने का आरोप है। इस मामले में पुलिस में शिकायत मुनीर खान के बेटे मोहसिन खान ने करवाई थी। इस संबंध में मोहसिन ने पुलिस को एक ऑडियो टेप भी सबूत के तौर पर पेश किया। पुलिस के अनुसार वाजिद हुसैन ठाणे व बांबे हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। हुसैन का आरोप है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। हुसैन के अनुसार उन्होंने डॉक्टर मुनीर खान का अखबारों में व टीवी में विज्ञापन देखा था, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी दी गई दवाइयों से मरीज फौरन ठीक हो जाता है। हुसैन के अनुसार पर उन्होंने जब डॉक्टर मुनीर की दवाइयां लीं, तो वे तीन दिन तक कोमा में चले गए थे। इसके बाद उन्होंने ठाणे में मुनीर के खिलाफ केस दाखिल किया हुआ है। हुसैन का दावा है कि उन्हें इसलिए फंसाया गया है, पर पुलिस के अनुसार उनके पास शिकायतकर्ता द्वारा दिया टेप है, जिसमें हुसैन बाकायदा पैसा मांग रहे हैं।

No comments:

Post a Comment