Saturday, April 25, 2009

बॉम्बे हाई कोर्ट को एक कुत्ते को राहत दिलाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करना पड़ा।

बॉम्बे हाई कोर्ट को एक कुत्ते को राहत दिलाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करना पड़ा। यह कुत्ता हत्या के मामले में शामिल एक परिवार के मकान में बंद हो गया था। कुत्ता ठाणे में भाइंदर के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव का है। पुलिस को शक है कि संजीव ने मार्च में अपनी पत्नी रीति और अपने 'स्पेशल चाइल्ड' की हत्या कर दी थी। रीति को कथित तौर पर प्रताड़ित करने को लेकर संजीव की चार बहनें भी पुलिस की जांच के दायरे में हैं और इनकी अग्रिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट में पेंडिंग है। उनकी बहनों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मकान छोड़ दिया। इस चक्कर में उन्होंने कुत्ता गुरुवार शाम श्रीवास्तव के घर में ही छोड़ दिया था। इस बीच, चारों बहनें शुक्रवार को हाई कोर्ट गईं। उन्होंने निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका पर फैसला किये जाने तक गिरफ्तारी से बचाने और कुत्ते को बाहर निकालने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मकान को सील कर दिया था। अदालत ने परिवार के एक संबंधी को उनके घर जाकर कुत्ते को बाहर निकालने का आदेशदिया है ।

1 comment:

  1. बच्चा ज्यादा सताता था या कुत्ता अभी तक ये समझ न पाया हूं।

    ReplyDelete