Saturday, April 11, 2009

शूटिंग के दौरान बिना मंजूरी के ट्रेन को रोके रखने के आरोप में अभिनेता सनी देओल को जमानत दे दी है।

अडिशनल चीफ मैजिस्ट्रेट (रेलवे )जयपुर ने फिल्म 'बजरंगी' की शूटिंग के दौरान बिना मंजूरी के ट्रेन को रोके रखने के आरोप में अभिनेता सनी देओल को जमानत दे दी है।

फिल्म स्टार सनी देओल राजस्थान हाई कोर्ट के 17 अप्रैल से पूर्व रेलवे कोर्ट में पेश होने के आदेश का पालन करते हुए अपने वकील के साथ अदालत में पेश हुए। सनी देओल के वकील के अनुसार रेलवे कोर्ट ने सनी देओल को 25-25 हजार के मुचलके पेश करने पर जमानत दी।

गौरतलब है कि नरैना के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर ने सनी देओल और ऐक्ट्रिस करिश्मा कपूर समेत अन्य के खिलाफ 11 मार्च 1997 को फुलेरा में बिना इजाजत के ट्रेन को रोकने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने करिश्मा कपूर और सनी देओल समेत अन्य के खिलाफ चालान पेश करने पर सुनवाई शुरू की थी।

करिश्मा कपूर, सनी देओल व अन्य ने इसके खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में पुननिरीक्षण याचिका दायर कर सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर दखल देने से इंकार करते हुए रेलवे कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये थे।

No comments:

Post a Comment