Tuesday, September 15, 2015

वीर सावरकर के लिए भारत रत्‍न सम्‍मान की मांग

शिव सेना ने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के लिए भारत रत्‍न सम्‍मान की मांग की है। इसके लिए शिव सेना के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है। अपने पत्र में राउत ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि 'सावरकर एक हिंदू राष्‍ट्र के कट्टर समर्थक थे और पूर्व की सरकारों ने उन्‍हें नजरअंदाज किया है।'
उन्‍होंने आगे लिखा है कि 'ब्रिटिश अदालत ने सावरकर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और अंदमान की सेल्‍यूलर जेल में डाल दिया था। वहां उन्‍हें प्रताड़ि‍त किया गया और उनके साथ काफी बुरा व्‍यवहार हुआ लेकिन वो देशभक्‍त बने रहे।'

पत्र में आगे लिखा है कि, 'पिछली सरकारों ने जानबूझकर वीर सावरकर के महान बलिदान को नजरअंदाज किया। वो हिंदू राष्‍ट्र के समर्थक थे और इसलिए पूर्व की सरकारों ने उनसे बदला लेने की कोशिश की। मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी सरकार वीर सावरकर को भारत रत्‍न से सम्‍मानित करेगी जो कि हमारे देश की जनता की मांग भी है।'

No comments:

Post a Comment