Tuesday, September 1, 2015

जहां पानी की चोरी होती है

चोर कुछ भी चुरा सकता है। लेकिन क्‍या पानी चुराने के लिए किसी घर में कभी चोरी हो सकती है। शायद नहीं। लेकिन महाराष्‍ट्र में एक ऐसा शहर है, जहां पानी की चोरी होती है। लातून जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां लोग पीने के पानी की चोरी करते हैं। दरअसल इस शहर में पानी की घोर किल्‍लत है।

ऐसे में जिनके घरों में पानी रहता है, वो इसे ताले के पीछे सुरक्षित रखते हैं। क्‍योंकि ऐसे घर बाल्‍टीधारी चोरों के निशाने पर होते हैं। ये चोर बाल्‍टी लेकर घरों में चुपके से घुसते हैं और पानी चुराकर भाग जाते हैं। महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा और लातूर जिले में पानी की घोर किल्‍लत है। यही वजह है कि यहां सोने-चांदी से भी ज्‍यादा कीमती चीज अगर कोई है, तो वो हैं पानी।

No comments:

Post a Comment