Thursday, June 24, 2010

बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी

बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बिहार के लाखों लोगों को रिझाने और कांग्रेस की ओर मोड़ने की मुहिम के तहत महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में बाकायदा एक विशेष कमिटी बनाई है। इस चुनाव कमिटी का गठन गांधी भवन, नरीमन पॉइंट स्थित पार्टी कार्यालय में महाराष्ट्र कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल द्वारा आयोजित बैठक में किया गया, जिसमें मूलत: बिहार के रहने वाले कांग्रेसियों ने भारी संख्या में भाग लिया। अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष हुसैन दलवई तथा उपाध्यक्ष फारूक आजम ने मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक को बिहार के चुनाव का प्रभारी बनाने की सोनिया गांधी की पहल का स्वागत किया। माणिकराव ठाकरे ने किसान सेल के उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बलवंत शास्त्री के सुझाव को स्वीकार करते हुए घोषणा की कि महाराष्ट्र से कम से कम पांच लोगों को बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट देने का पार्टी हाईकमान से आग्रह करेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव महादेव शेलार को विशेष चुनाव कमिटी का संयोजक बनाया गया है जबकि इसके सात सदस्य होंगे फारूक आजम, मौलाना बुनई नईम हसनी, डॉ. बलवंत शास्त्री, रेणु राय, अली खान, अब्दुल वहीद मुखिया और सुशांत पाठक। इन्हें महाराष्ट्र के बिहारी बहुल जिलों का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में जनमत तैयार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment