Tuesday, June 15, 2010

'साहेब' मराठी हृदयसम्राट

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के 43वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीएमसी की इमारत के आकार वाला केक उन्हें भेंट दिया और आगामी चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए राज के समर्थकों ने पूरी मुंबई में मौके की जगहों पर बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए हैं जिन पर उनके लिए 'साहेब' लिखा गया है। महाराष्ट्र में यह संबोधन सामान्यत: बाल ठाकरे और शरद पवार के लिए इस्तेमाल होता है। हर लिहाज से बाल ठाकरे के वारिस लगने वाले राज को उनके समर्थक अब साहेब बनाने में जुट गये हैं। मराठी हृदयसम्राट तो उन्हें पहले ही बता दिया गया है। मनसे के कार्यालय में महाराजा की कुर्सी जैसी एक कुर्सी है, जिस पर राज बैठते नहीं है पर वह वहां है। यह कुर्सी बाल ठाकरे की कुर्सी जैसी दिखती है। बहरहाल मनसे कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज को जो केक भेंट दिया उस पर पार्टी का झंडा लगा हुआ था। वह बीएमसी के अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर दिया गया। दो साल बाद होने वाले इस चुनाव में शिवसेना-बीजेपी का शासन उलटने की राज की मंशा को इस केक में विंबिंत किया गया है। वह महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना की ओर से दिया गया। इसके अध्यक्ष अमेय खोपकर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि मनसे बीएमसी के चुनाव जीते और हमारी इच्छा है कि पार्टी के अधिक से अधिक पार्षद चुनकर आयें।' मध्य मुंबई में शिवाजी पार्क क्षेत्र स्थित राज के आवास पर कई पार्टी कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने पहुंचे। सफेद कुर्ते पजामे में मौजूद मनसे नेता ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर राज ने पार्टी नेता अरविंद गावडे की पहल पर निर्मित तीन एंबुलेंसों और आहार वितरित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखायी। कार्यक्रम में मनसे नेता शिशिर शिंदे, बाला नांदगांवकर और राम कदम भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment