Sunday, June 6, 2010

दसवीं कक्षा के छात्रों को 8 जून को परीक्षा के नतीजे

दसवीं कक्षा के छात्रों को 8 जून को परीक्षा के नतीजे बताने के लिये मुंबई विभागीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) इस साल विशेष पहल करने जा रही है। यह पार्टी मुंबई के सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों में 36 साइबर सेवा मुफ्त में मुहैया कराने जा रही है जहां दसवीं कक्षा के छात्र मार्च में लिए गए परीक्षा के नतीजे जान सकते हैं। इस सुविधा को मुहैया कराने वाले मुंबई एनसीपी के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि अब तक 28 से 30 साइबर सेंटर वालों से उनकी बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिनों में सभी 36 केंद्रों पर यह सुविधा मुहैया करा दी जाएगी। जिस दिन दसवीं कक्षा के नतीजे निकलेंगे उस दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक छात्र एनसीपी द्वारा मुहैया कराए गये साइबर सेंटर पर नतीजे देख सकते हैं। छात्रों की मदद के लिए प्रत्येक साइबर सेंटर पर एनसीपी के तालुका अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपलब्ध होंगे। साथ ही एक एसईओ भी होगा जो छात्रों को साइबर सेंटर से दिए गए सीट पर हस्ताक्षर करने के साथ साथ स्टैंप व मुहर लगाएंगे जिससे छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए दरबदर भटकना नहीं पड़े।

No comments:

Post a Comment