Wednesday, June 9, 2010

34 वर्षीय सुष्मिता ने अकरम के साथ अपने रोमांस और शादी की योजना संबंधी अफवाहों को खारिज कर दिया

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अपने संबंधों को
लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने नहीं जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पूर्व मिस यूनिवर्स और अकरम के बीच करीब दो साल पहले एक टेलिविजन चैनल पर रिऐलिटी शो की मेजबानी करने के बाद नजदीकियां बढ़ गई हैं। अकरम कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हैं और अभी भारत में ही हैं। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में अकरम की पत्नी हुमा की मृत्यु हो जाने के बाद यह भी खबरें उड़ीं कि उनका रोमांस और मजबूत हो गया है और दोनों शादी कर सकते हैं। हाल में दोनों को कथित तौर पर एक साथ देखा गया था और उन्होंने एक साथ शाम बिताई थी। 34 वर्षीय सुष्मिता ने अकरम के साथ अपने रोमांस और शादी की योजना संबंधी अफवाहों को खारिज कर दिया है। एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं सुष्मिता ने यहां कहा, 'यह सच नहीं है। मैं शादी करने नहीं जा रही हूं। वसीम बेहद अच्छे इंसान हैं। भगवान उनका भला करे।' सुष्मिता अपने काम से ज्यादा अपने निजी जीवन की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही हैं। लेकिन उन्होंने हाल में ही कहा था कि वह अकेली हैं। उन्होंने उन खबरों का खंडन किया था कि वह 'दूल्हा मिल गया' फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज के साथ संबंध विच्छेद के बाद अपने पूर्व प्रेमी मानव मेनन के पास लौट गई हैं।

No comments:

Post a Comment