Saturday, January 23, 2010

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का बर्थडे गिफ्ट भिवंडी (पूर्व) विधानसभा सीट

महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा की 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए। महाराष्ट्र में ठाणे जिले की भिवंडी (पूर्व) विधानसभा सीट पर शिवसेना ने समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी कांग्रेस-एनसीपी को जबर्दस्त झटका दिया। शिवसेना के रूपेश म्हात्रे ने इस मुस्लिम बहुल सीट पर एसपी कैंडिडेट फरहान आजमी को 1,676 वोट से हरा दिया। म्हात्रे ने इस जीत को शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का बर्थडे गिफ्ट बताया है। ठाकरे शनिवार को 84 साल के हो गए। फरहान एसपी के प्रदेश अध्यक्ष अबू असीम आजमी के बेटे हैं। अबू आजमी के इस्तीफे से ही यह सीट खाली हुई थी। क्योंकि अबू इसके साथ पूर्वोत्तर मुंबई की मनखुर्द सीट से भी चुनाव जीत गए थे। फरहान के प्रचार में एसपी के सभी पदों से इस्तीफा देने वाले पूर्व महासचिव अमर सिंह ने खास योगदान दिया था। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर चौटाला की इंडियन नैशनल लोकदल ने (आईएनएलडी) ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। अभय सिंह चौटाला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेसी उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल को तकरीबन 6,227 वोट से हराया। यह सीट आईएनएलडी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला के इस्तीफे से खाली हुई थी। हालांकि इस सीट पर जीत का अंतर घटा है। लेकिन अभय ने कहा कि यह साबित हुआ है कि हरियाणा की जनता अब भी हमारे पक्ष में है। गुजरात की चोटिला विधानसभा सीट को बीजेपी ने जीत लिया है। भरत खोरानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के शिवजी चौहान को 22,368 वोट से हराकर कमल का परचम फहराया।

No comments:

Post a Comment