Wednesday, January 13, 2010

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बुधवार को सेना में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स पर बैन लगाने का ऐलान किया।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों का विरोध करते हुए शिवसेना ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स पर बैन लगाने की बात कही है। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बुधवार को सेना के मुखपत्र सामना में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स पर बैन लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा- शिवसेना मुंबई और महाराष्ट्र में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को पांव नहीं रखने देगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे भारतीयों पर हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि हमारे अंदर खासकर हमारे क्रिकेटर्स में स्वाभिमान और राष्ट्राभिमान बिल्कुल नहीं है। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों और स्टूडंट्स पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, ऐसी सूरत में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच कैसे खेल सकते हैं? उन्होंने कहा- हम जो स्पोर्ट्समैनशिप दिखा रहे हैं, वो शर्मनाक है।
अपने लेख में उन्होंने कहा कि- इससे पहले हमने पहले पाक खिलाड़ियों पर बैन लगाया था, जो आज भी लागू है। पाकिस्तान की तरफ से भारत में हो रहे दहशतवादी हमलों के खिलाफ, कश्मीर में हो रही हिंसा के विरोध में शिवसेना ने यह पाबंदी लगाई थी। गौरतलब है कि शिवसैनिकों ने दिल्ली में भी पाक खिलाड़ियों को रोका था। ऑस्ट्रेलिया के रुख को लेकर बाल ठाकरे ने बिग बी अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की और कहा कि ऑस्ट्रेलिया में क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ने उन्हें सम्मान देने की घोषणा की थी, लेकिन बिग बी ने भारतीयों पर वहां हो रहे हमलों के विरोध में इस सम्मान को ग्रहण करने से विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया। बाल ठाकरे ने कहा- बिग बी जैसा राष्ट्राभिमान और स्वाभिमान जिस दिन भारतीय क्रिकेटर्स में देखने को मिलेगा, उस दिन हमें बड़ा गर्व होगा लेकिन हमारे क्रिकेटर्स तो सिर्फ पैसे के लिए खेलते हैं।

No comments:

Post a Comment