Monday, January 18, 2010

दौड़ना तो था मगर हार जीत की जद्दोजहद पीछे छोड़कर एक उद्देश्य के लिए।


यूं तो हर सुबह अक्सर मुम्बईकर दौड़ता ही नजर आता है, कोई ट्रेन पकड़कर ऑफिस या अपनी दुकान पहुंचने के लिए तो कोई स्कूल-कालेज के लिए। मगर इस रविवार की सुबह मुम्बई के लिए एक अलग सुबह थी जहां उसे दौड़ना तो था मगर हार जीत की जद्दोजहद पीछे छोड़कर एक उद्देश्य के लिए। सातवीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2010 में भाग लेने वाला हर मुम्बईकर दूसरे के लिए दौड़ा। हमारी एकता, अखंडता व शांति बरकरार रखने और पानी की किल्लत से जूझ रहे इस शहर को पानी की बचत के लिए जागरूक करने, मुम्बई के हर उम्र, हर वर्ग और हर धर्म के लोग एक साथ मिलकर दौड़े। साफ लगा कि यही तो है इस शहर का जज्बा और जोश है जो कभी नहीं थमता, कभी नहीं रुकता। आमतौर पर रविवार के दिन देर तक सोने वाले मुम्बईकर इस दौड़ को लेकर इतने उत्साहित थे कि पौ फटने से पहले ही उनका जमावड़ा आजाद मैदान में लगना शुरू हो गया। जहां एक ओर दौड़ में हिस्सा ले रहे लोगों का जोश उफान पर था तो दूसरी ओर उन्हें चीयरअप करने आए लोगों का उत्साह भी कम गजब का नहीं नजर आ रहा था। करीब सात बजकर चालीस मिनट पर सीएसटी स्टेशन के सामने से फ्लैग ऑफ होते ही फुल मैराथन रन शुरू हुई तो लोगों का उत्साह परवान चढ़ गया। इसमें आम मुम्बईकरों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष धावकों ने हिस्सा लिया। इसके कुछ ही देर बाद शुरू हुई उनकी दौड़ जो उम्र की रेस में भले ही आगे निकल गए हैं मगर मैराथन दौड़ने का जज्बा शिद्दत से बरकरार है। सीनियर सिटिजंस के लिए 'सिंह इज किंग' व 'खिलाड़ी' फेम अभिनेता अक्षय कुमार ने फ्लैग ऑफ किया। रंग बिरंगी वेषभूषा में सजे सीनियर सिटिजंस के कदम जब संगीत पर थिरकते हुए आगे बढ़े तो पूरे माहौल में बरबस ही हौले हौले एक अजब सी गर्मजोशी छाती चली गई। इसी बीच दूसरी ओर बांद्रा के रंग शारदा से शुरू हुआ हाफ मैराथन जो वर्ली सी लिंक से होता हुआ सीएसटी स्टेशन की ओर बढ़ रहा था। नई नवेली सी-लिंक पर दौड़ने के लिए हर आदमी बेताब दिखा। फिर बारी आई व्हील चेयर रन की जिसमें बच्चों सहित करीब सात सौ शारीरिक रूप से विकलांग लोगों ने हिस्सा लिया। अलबत्ता आम मुम्बईकर ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज का भी पसंदीदा ड्रीम रन अभी शुरू होना बाकी ही था जो अंतत: नौ बजकर दस मिनट पर शुरू हुआ। इसमें बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस, पूरब कोहली, अभिनेत्री कोंकणा सेन, तारा शर्मा व सचिन तेंडुलकर की बिटिया सारा ने हिस्सा लिया। फुल मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश: केन्या के डेनिस एनडिसो और इथियोपिया की बिजुनेश मोहम्मद ने जीत अपने नाम की। वहीं भारतीय पुरुष और महिला वर्ग में बिनिंग लिंगोई और शास्त्री देवी अव्वल रहे। हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में संदीप कुमार और महिला वर्ग में विजेता का खिताब जयश्री बोरगे ने जीता।

No comments:

Post a Comment