Monday, February 23, 2015

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बावजूद कुछ नहीं बदला

बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर शिवसेना ने ताजा हमला किया है। शिवसेना ने गोविंद पानसरे की हत्या पर सामना के ताजा संपादकीय में कहा है कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बावजूद कुछ नहीं बदला है 
शिवसेना ने वामपंथी नेता गोविंद पानसरे के हत्यारों को पकड़ने में नाकामी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार का मजाक उड़ाया है। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा शिवसेना ने पूछा है, 'नई सरकार के आने के साथ कुछ बदला है क्या? अगर कोई जानता है तो कृपया हमें बताए।' शिवसेना ने टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले पानसरे के हत्यारों को पकड़ने में नाकामी पर राज्य सरकार की खिल्ली उड़ाई।
कोल्हापुर में गोली लगने से जख्मी हुए पानसरे की शुक्रवार को मौत हो गई। शिवसेना ने कहा कि यह अंधविश्वास के विरोध में मुहिम छेड़ने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की पुनरावृत्ति है। सामाना के संपादकीय के मुताबिक, 'मुख्यमंत्री और सरकार तो बदल गई है, लेकिन तंत्र वही है। लोग मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वह राज्य के गृहमंत्री भी हैं।'
शिवसेना ने कहा, 'फडणवीस ने कहा कि यदि पुलिस अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करे तो वो हत्यारों को पकड़ सकती है।' इससे पता चलता है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। शिवसेना की यह ताजा टिप्पणी बताती है कि दोनों दलों के गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

No comments:

Post a Comment