Tuesday, October 8, 2013

जस्ट डायल में फोन करने के बाद लोगों को लूटता था

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है , जो जस्ट डायल में फोन करने के बाद लोगों को लूटता था। क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट के जिन दो लोगों को अरेस्ट किया है, उनके नाम हैं - दर्शन घोसालकर और विक्रम सरागे।
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में से एक ने कुछ दिन पहले जस्ट डायल में फोन किया कि इन्हें शूटिंग के लिए किराए पर एक कैमरा चाहिए। कुछ मिनट बाद फोन करनेवाले को एक कैमरामैन का नंबर दे दिया गया । गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने इस कैमरामैन को एक खास जगह बुलाया और इधर-उधर की शूटिंग करवाता रहा।
बाद में दोनों आरोपियों ने उसे किसी होटेल में चाय का ऑफर दिया और फिर चाय पिलाने के बाद बातें करते करते एक आरोपी कैमरामैन को होटेल के बाहर ले गया, जबकि दूसरे ने इस बीच बहुत होशियारी से कैमरा गायब कर दिया। कुछ सेकंड में कैमरामैन के साथ खड़ा आरोपी भी हल्के से वहां से निकल लिया।

No comments:

Post a Comment