Saturday, February 14, 2009

पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर संगम मिश्रा की हत्या की गुत्थी सुलझाने का किया दावा, साधुवाद

पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर संगम मिश्रा की हत्या की गुत्थी सुलझाने का किया दावा, साधुवाद
3 फरवरी को गिरगांव में हुई कॉन्ट्रेक्टर संगम मिश्रा की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में यूनिट-दो के सीनियर इंस्पेक्टर मंगेश पोटे की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया के अनुसार इस हत्याकांड की साजिश नैनी जेल में रची गई थी। संगम मिश्रा ने अपने बिज़नस में अपने एक रिश्तेदार दिवाकर मिश्रा को भी रख दिया था। बाद में जब दिवाकर उनके बिजनेस को हड़पने की कोशिश करने लगा, तो संगम मिश्रा ने दिवाकर को अपने से अलग कर दिया। दिवाकर इससे नाराज हो गया और उसने फिर संगम से बदला लेने फैसला किया। इस वास्ते वह अपने एक रिश्तेदार गोपाल उपाध्याय से मिला। गोपाल बाद में अपने एक और रिश्तेदार राजेश्वर उपाध्याय से मिलने नैनी जेल गया। राजेश्वर यूपी का एक कुख्यात गुंडा है। राजेश्वर ने बाद में यूपी से दो शूटरों बबलू फूलन खान और दिलीप सिंह को मुम्बई भेजा। इन दोनों शूटरों ने 3 फरवरी को संगम मिश्रा की हत्या कर दी। इस मामले में मुम्बई से दिवाकर मिश्रा और यूपी से बबलू फूलन खान पकड़ा गया है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जबकि राजेश्वर पहले से ही जेल में बंद है।

No comments:

Post a Comment