Tuesday, February 3, 2009

जब रॉ के अधिकारी रिश्वत ले सकते है तो आम रिश्वतखोरों को सजा और प्रताडना क्यों ,

जब रॉ के अधिकारी रिश्वत ले सकते है तो आम रिश्वतखोरों को सजा और प्रताडना क्यों ,
अपने किस्म की पहली घटना में रॉ के एक वरिष्ठ अधिकारी को सीबीआई ने चेन्नै निवासी एक निर्माता से कथित रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। देश की प्रतिष्ठित खुफिया एजंसी रॉ की तकनीकी शाखा में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत डॉ. ए. एस. नारायण राव को सोमवार रात सीबीआई ने करोल बाग के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब अधिकारी कथित रूप से निर्माता से घूस ले रहा था। आरोप है कि राव ने चेन्नै स्थित फर्म के एक्सपोर्ट लाइसंस को मंजूरी देने के लिए आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की इस राशि की पहली किस्त एक लाख रुपये थी। यह संभवत : पहली घटना है जब रॉ के किसी अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में खोजबीन की गई और चेन्नै स्थित कंपनी से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment