Thursday, February 19, 2009

मराठा आरक्षण का मामला

मराठा आरक्षण का मामला धीरे धीरे ही नहीं अब उसे मजबूती से उठाया जाना चाहिये

मराठा आरक्षण का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ रहा है। आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने शिवनेरी फोर्ट के पास गुरुवार को महाराष्ट्र के वित्त मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल के हेलिकॉप्टर पर पथराव किया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। उधर, मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि मराठा आरक्षण के इस विवादास्पद मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक अगले हफ्ते की जाएगी। छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के अलावा दिलीप वाल्से पाटिल भी आने वाले थे। मुख्यमंत्री से पहले वित्त मंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा और इसके साथ ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

No comments:

Post a Comment