Thursday, June 4, 2015

भारतीय सेना पलटकर जवाब दे- शिवसेना

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्ष विराम का उल्लघंन किए जाने की घटनाओं पर अपनी ही सरकार से कहा है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत को भी संघर्ष विराम का उल्लघंन करना चाहिए। शिवसेना का कहना है कि जब भारतीय सेना पलटकर जवाब देगी और पाकिस्तानियों को मार गिराएगी तभी पडोसी देश से गोलीबारी रुकेगी।
शिवसेना के अपने मुखपत्र के जरिए मोदी सरकार से कहा है कि यदि पाकिस्तान जैसा एक छोटा देश कई दफा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सकता है तो इनकी दुम सीधी करने के लिए भारत के लिए भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करना गलत नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा स्थित भारत की अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों और रॉकेट चालित ग्रेनेडों से हमला कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें एक भारतीय जवान घायल हो गया था। शिवसेना ने पाकिस्तान की ओर से होने वाले संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के आंकड़े देते हुए कहा कि 2013 में पाकिस्तान ने 347 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और 2014 में यह संख्या बढ़कर 562 हो गई। इसकी वजह से सीमा पार से सटे इलाकों में रह रहे कम से कम 32,000 हिंदुस्तानी नागरिकों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment