Wednesday, August 7, 2013

वह रोज लोगों से हजारों रुपये ठगती है

अगर आप कार से इनफिनिटी मॉल के पास जुहू सर्किल क्रॉस कर रहे हैं और एक बूढ़ी पारसी महिला आपसे मदद की गुहार करती है, तो सावधान! फर्राटेदार अंग्रेजी में उसकी दुख भरी कहानी सुनकर अपना पर्स हल्का मत कीजिए, क्योंकि वह लोगों को बेवकूफ बना रही है। झूठी दुख भरी कहानियां सुनाकर वह रोज लोगों से हजारों रुपये ठगती है। 
इस बूढ़ी पारसी महिला की उम्र तकरीबन 65 से 70 साल है। जुहू सर्कल के सिग्नल के आसपास डिवाइडर पर या फुटपाथ पर रात के समय बैठी नजर आती है। जैसे ही सिग्नल पर कोई गाड़ी रुकती है, यह महिला फर्राटेदार अंग्रेजी में झूठी दुख भरी कहानी सुनाकर लोगों से 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक की मदद करने की गुहार करती है। साथ ही वह यह भी बताती है कि अब तक उसके पास सिर्फ 1000 रुपये ही जमा हुए हैं और उसे अब सिर्फ 4000 या 6000 रुपये की ही जरूरत है। उसकी उम्र और फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर लोगों को सहज ही उस पर यकीन हो जाता है और वे उसकी खुले हाथ से उसकी मदद करते हैं। 

No comments:

Post a Comment