Thursday, August 29, 2013

हंडी फोड़ने के दौरान घायल होने वाले गोंविदाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए ऐम्बुलेंस

दही और नोटों से भरी हरी मटकी फोड़ने के लिए गोविंदा की टीम निकल पड़ी है। गली-गली में शोर हो उठा है, लाउड स्पीकर में बज रहे गानों ने गोविंदाओं को और भी उत्साहित कर दिया है। कहीं ट्रकों में भर के लिए गोविंदा निकले, तो कहीं बाइक पर सवाल निकले।
आज करोड़ों की हंडी फूटेगी और नोटों की बौछार भी होगी। कहीं के आयोजन में फिल्मी स्टार होंगे, तो कहीं पर नेताओं का जमावड़ा होगा। चुनावी वर्ष होने के कारण इस साल कई नए आयोजक भी सामने आए हैं, जो दही हंडी के माध्यम से मतदाताओं के दिलों में प्रवेश करने की जगह बनाएंगे। हंडी फोड़ने के दौरान घायल होने वाले गोंविदाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए ऐम्बुलेंस भी रखी गई हैं। बीएमसी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष सतर्कता बरती गई है।
उत्सव का मुख्य केंद्र वरली के जांबोरी मैदान में होगा, जहां पर राज्य मंत्री सचिन अहिर के संकल्प प्रतिष्ठान ने आयोजन किया है। वहां पर फिल्मी सितारों के अलाव राज्य के कई आला मंत्री और उद्योगपति भी आएंगे। बताया जा रहा है कि यहां पर फिल्म स्टार शाहरुख खान से लेकर माधुरी दीक्षित तक आएंगे। नई और पुरानी पीढ़ी के फिल्मी स्टार जमा होंगे। संकल्प की दही हंडी फोड़ने के लिए आने वाले सभी गोविंदा को पुरस्कार मिलेंगे, बस वे करतब दिखाएं। घाटकोपर में एमएनएस के राम कदम का आयोजन भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है। इस साल वहां की कुछ कम रौनक दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि विधायक के आयोजन में फिल्मी स्टार भी आएंगे। हर साल की तरह इस साल भी सांसद संजय निरुपम के दही हंडी का झंडा बुलंद रहेगा। बोरिवली के कोरा केंद्र में बप्पी लहरी के संगीत गूंजेंगे और अर्जुन रामपाल आकर्षण होंगे। इनके अलावा कांग्रेस के विधायक कृष्णा हेगडे और वरली में भी कांग्रेस दही हंडी का आयोजन किया है। इसके आवाल भी अभ्यूदय नगर काला चौकी, दादर, बोरिवली, अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंड जैसे क्षेत्रों में दही हंडी का व्यापक आयोजन किया गया है।
ठाणे में एनसीपी और शिवसेना नेताओं के बीच दही हंडी लगाने की होड़ लगी है। एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड ने पाचपाखाडी में 10 थर वाली हंडी लगाई है। वर्तक नगर में प्रताप सरनाईक ने धमाल मचा रखा है। एकनाथ शिंदे का टेंभीनाका, वागले स्टेट रघुनाथ नगर में रवींद्र फाटक, जांबोली नाका में राजन विचारे, वागले स्टेट मनोज शिंदे ने दही हंडी लगा रखी है। इन सभी के आयोजन में पुरस्कारों की होड़ लगी है। लोगों में इस बात को लेकर ज्यादा चर्चा है कि किसने कितने लाख रुपये की हंडी लगाई है।
डोंबिवली
 भी आयोजन में पीछे नहीं है। पूर्व में सांसद आनंद परांजपे ने सावलाराम म्हात्रे मैदान पर आयोजितकिया है। विधायक रवींद्र चव्हाण ने बाजू प्रभु चौक, नगरसेवक नितिन पाटील ने स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिनस्कूल के सामने, शिवसेना के भाऊ चौधरी ने ग्रोगासवाडी में दही हंडी लगाई है। दीन दयाल रोड मनीषा धात्रकने दही हंडी लगाई है। इसके अलावा कल्याण भी बड़े पैमाने पर दही हंडी का आयोजन किया गया है। नवीं मुंबईमें भी आयोजन की भरमार है और पुरस्कारों की बौछार है। स्पेन से आई विदेशी गोविंदाओं की टीम भी लोगों केआकर्षण का केंद्र बनी हुई है। महिला गोविंदा पथक भी हंडी फोड़ने में किसी से कम नहीं हैं। गोंविदा की टोलीहंडी फोड़ने के लिए निकल पड़ी है।

No comments:

Post a Comment