Thursday, May 27, 2010

देश में अब तक का यह सबसे बड़ा जमीन सौदा

देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा ग्रुप ने एमएमआरडीए से वडाला में 4,050 करोड़ रुपये में 22.5 एकड़ जमीन का सौदा किया है। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा जमीन सौदा है। भारतीय इतिहास में अब तक की यह सबसे बड़ी डील करके रियलिटी क्षेत्र में डील के मामले में भी लोढ़ा ग्रुप देश की नंबर वन कंपनी बन गई है। लोढ़ा ग्रुप इस प्लॉट पर वर्ल्ड क्लास 'आइकॉनिक ' का निर्माण करेगा। एमएमआरडीए ने वड़ाला ट्रक टर्मिनल के पास इस प्लॉट के लिए बोली आमंत्रित की थी। इसके लिए लोढ़ा ग्रुप ने सबसे ज्यादा 81 हजार 818 रुपये प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाई। इस प्लॉट के लिए एमएमआरडीए ने न्यूनतम रिजर्व प्राइस 1,980 करोड़ रुपये रखी थी। इस प्लॉट के लिए लोढ़ा ग्रुप के अलावा चार अन्य कंपनियों ने भी आवेदन भरे थे। लोढ़ा ग्रुप ने 4050 करोड़ सनटेक रियल्टी की बोली 3500, इंडियाबुल्स की 3350 और दोस्ती ग्रुप की बोली 2300 करोड़ रुपये थी। लोढ़ा ग्रुप इस प्लॉट पर रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स बनाएगा। लोढ़ा समूह के एमडी अभिषेक लोढ़ा ने बताया कि एमएमआरडीए के साथ इस डील की हमें खुशी है। एमएमआरडीए ने जिस तरह से बांद्रा - कुर्ला कॉम्प्लेक्स को शानदार तरीके से विकसित किया है। उसी तरह से वडाला इलाके का विकास भी होगा। कुछ ही दिनों में वडाला मेट्रो रेल और मॉनो रेल से जुड़ने वाला है। साथ ही हार्बर रेल सेवा भी यहां मिलती है। आनेवाले कुछ ही समय में वडाला मुंबई का सबसे वेल कनेक्टेड़ सेंटर होगा।

No comments:

Post a Comment