Monday, May 10, 2010

सागर नाईक को महापौर

रविवार को हुए मेयर और उपमहापौर चुनाव में सागर नाईक को महापौर और भरत नखाते को उपमहापौर पद के लिए चुन लिया गया। नवी मुंबई मनपा में लगातार पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली एनसीपी को इस चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने में कोई परेशानी नहीं हुई। कुल 89 नगरसेवकों वाली इस मनपा में सागर नाईक को महापौर पद के लिए 57 मत मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-बीजेपी के जगदीश गवते को मात्र 17 मत ही मिल सके। इसी प्रकार भरत नखाते को भी उपमहापौर पद के लिए 57 मत तथा उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-बीजेपी के सतीश रमाणे को 17 मत मिले। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने तटस्थ भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि इस चुनाव में एनसीपी के 55 नगरसेवक चुने गए हैं, जबकि बहुमत के लिए 45 का आंकड़ा ही आवश्यक था। महापौर चुने गए सागर नाईक स्थानीय दिग्गज गणेश नाईक के छोटे भाई ज्ञानेश्वर नाईक के बेटे हैं। नवी मुंबई मनपा के अब तक के 15 सालों के इतिहास में गणेश नाईक के परिवार से महापौर पद पर चुने गए सागर नाईक दस में से पांचवे महापौर हैं। सबसे पहले महापौर के रूप में गणेश नाईक के बड़े बेटे संजीव नाईक तीन बार चुने गए थे। चौथी बार गणेश नाईक के छोटे भाई तुकाराम नाईक चुने गए थे।

No comments:

Post a Comment