Thursday, April 29, 2010

उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे जो महाराष्ट्र को विभाजित करना चाहते हैं बाल ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुंबई के महाराष्ट्र से अलग होने की कगार पर होने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसे किसी भी प्रयास के विरोध में होने वाले संघर्ष में वह निजी तौर पर शामिल होंगे। पार्टी के मुखपत्र सामना में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे जो महाराष्ट्र को विभाजित करना चाहते हैं। हम शेर की तरह उन पर टूट पड़ेंगे। ठाकरे ने अलग विदर्भ के गठन के लिए आंदोलन पर भी कड़ा विरोध जताया।
उन्होंने कहा, दुर्भाग्यवश विदर्भ राज्य अस्तित्व में आ भी गया, तो मैं आपको लिख कर दे सकता हूं कि इस पर शासन करने वाले मराठी नहीं होंगे। ठाकरे ने कांगेस नेता राहुल गांधी को 'इटैलियन पुत्र' करार देते हुए फरवरी में मुंबई यात्रा के दौरान लोकल ट्रेन में उनकी यात्रा को हास्यास्पद बताया।

No comments:

Post a Comment