Thursday, September 30, 2010

सभी समुदाय के लोगों और राजनीतिक दलों के नेताओं से शांति और सद्भाव के लिए संयुक्त बैठकें की जा रही हैं।

30 सितंबर को आने वाले बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि के फैसले के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है, वहीं दूसरी तरफ सभी समुदाय के लोगों और राजनीतिक दलों के नेताओं से शांति और सद्भाव के लिए संयुक्त बैठकें की जा रही हैं। गृह मंत्री आरआर पाटील ने प्रेस को बताया कि गणपति के लिए बुलाई गई केंद्रीय सुरक्षा बलों की आठ बटालियनों को फिलहाल रोका गया है और मुंबई की कानून-व्यवस्था के लिए तैनात की गई हैं। पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी समुदाय के लोगों और राजनीतिक दलों नेताओं से शांति और सद्भाव के लिए चर्चा की जा रही है। सभी ने शहर में हर कीमत पर शांति बनाए रखने का वादा किया है। पाटील ने कहा कि अयोध्या पर फैसला एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है और यदि किसी पक्ष को यह मंजूर नहीं तो सुप्रीम कोर्ट में कानून के दरवाजे खुले हैं। 30 सितंबर को आने वाला फैसला अंतिम नहीं है। इसलिए इस पर आंदोलित होने की जरूरत नहीं है। मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के लिए मूल रूप से धार्मिक स्थलों को वरीयता में रखा है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक हम सिर्फ बड़े धार्मिक स्थलों पर ही नहीं, छोटे-छोटे धार्मिक स्थलों पर भी पुलिसकर्मी तैनात करेंगे, ताकि किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही वहीं रोका जा सके। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन पुलिसकर्मियों को भी बंदोबस्त पर बुलाया गया है, जिनका काम अब तक सिर्फ डिटेक्शन तक सीमित था। मीडिया को कोई गलत जानकारी न मिले, इसलिए फैसला किया गया है कि 30 सितंबर से मीडिया को एक आईपीएस रैंक का ऑफिसर हर दो-दो घंटों में संबोधित करेगा। मीडिया से भी अनुरोध किया गया है कि किसी खबर को चलाने से पहले वह पुलिस से कन्फर्म जरूर कर ले। मंगलवार से ही मुंबई में जगह-जगह नाकेबंदी शुरू कर दी गई। ज्यादातर होटलों व लॉजों की भी तलाशी ली जा रही है। यही नहीं, मुंबई में बाहर गांव से आनेवाली ट्रेनों के यात्रियों के सामानों की चेकिंग करने का भी फैसला किया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अलग-अलग रीजन को मॉनिटर करने का जिम्मा आईजी रैंक के अधिकारियों को सौंपे जाने पर विचार चल रहा है। सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त संजीव दयाल पिछले कुछ दिनों में अपने अधिकारियों के साथ कई दर्जन मीटिंग कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment