Friday, September 10, 2010

बाजारों व दुकानों में गणेश भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है।

गोविंदा की टोलियां मटकियों को फोड़कर लौट चुकी हैं। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद अब पूरे शहर पर श्री गणेश और उनके उत्सव का जुनून धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है। जो लोग अपने घरों में यह उत्सव मनाते हैं वे अब पूजा सामग्रियों को खरीदने लगे हैं। श्री मूतिर् का चुनाव कर लिया गया है। बस अब इंतजार है तो गणेश चतुर्थी के दिन का। बड़े और सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल पिछले एक-डेढ़ महीने से मंडप उभारने और सजावट करने में दिन-रात जुटे हुए हैं। बाजारों में गणेशोत्सव की सजावट से जुड़ी सामग्रियां बिकने के लिए गणेश भक्तों के इंतजार में हैं। पुलिस विभाग भी हर तरह की सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों में व्यस्त है। सभी पुलिस कमिर्यों की छुट्टियों को घोषित-अघोषित तौर पर रद्द कर दिया गया है। श्री गणेश के आगमन के पूर्व घरों में रंग-रोगन और सफाई के काम अपने अंतिम चरण में हैं। जिनके मूल गांव में यह उत्सव मनाया जाता है वे या तो गांव के लिए निकल चुके हैं या फिर तैयारी में हैं। बाजारों व दुकानों में गणेश भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है।

No comments:

Post a Comment