Friday, September 3, 2010

मुंबई में 'गोविंदा' बने कई लोग घायल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही की मटकी फोड़ने की रस्म पूरी करने के दौरान गुरुवार को समूचे
मुंबई में 'गोविंदा' बने कई लोग घायल हो गए। ये हादसे 'दही हांडी' तक पहुंचने के लिए मानव-मीनार बनाने के दौरान हुए। बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया, 'हमने अब तक 170 जख्मी गोविंदाओं को सरकारी अस्पतालों में भिजवाया। इनमें से 152 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 18लोग अब भी अस्पतालों में हैं। उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।' उन्होंने बताया, 'हमें अब भी और लोगों के घायल होने की सूचना फोन पर मिल रही है।' गौरतलब है कि दही हांडी समारोह इस वर्ष चरम पर पहुंच गया, क्योंकि कई स्थानों पर मटकी फोड़ने का इनाम 25 लाख रुपये रखा गया था।

No comments:

Post a Comment