Friday, March 12, 2010

मुम्बईकरों को वाटर माफिया से निबटने के लिए टोल फ्री नंबर लांच

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे के बेटे तथा स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष नितेश राणे ने पानी की किल्लत से जूझ रहे मुम्बईकरों को वाटर माफिया से निबटने के लिए टोल फ्री नंबर लांच किया है। यह प्रयास शहर में पानी की समस्या से राहत पाने तथा इसका दुरुपयोग रोकने के लिए किया गया है। इस बाबत नितेश का कहना है कि शहर भर में पानी की सप्लाई करने वाले प्राइवेट वाटर टैंकर वालों द्वारा दिए जाने वाले पानी के लिए अत्यधिक राशि वसूली जाती है। बीएमसी के वाटर टैंकर की कीमतें जहां 160 से 200 रुपए हैं, वहीं प्राइवेट टैंकरों की कीमत 1200 से लेकर 4000 रुपए तक हैं। नितेश के मुताबिक यह आम आदमी का शोषण नहीं, तो और क्या है! स्वाभिमान संगठन ने इस मुद्दे को उठाते हुए वाटर टैंकर सप्लायर्स एसोसिएशन से पानी टैंकरों की कीमतें घटाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में संगठन की ओर से एसोसिएशन को पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें मुम्बईकरों की चार मांगों को प्रमुखता दी गई है। इसके अलावा नागरिकों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर '1800-200-9837' जारी किए जाएंगे, ताकि गमिर्यों में आम आदमी को पानी के लिए मुश्किलों का सामना कम करना पड़े। नितेश ने बताया कि इससे वाटर माफिया की नकेल कसने में मदद मिलेगी तथा मुम्बईकर पानी की समस्याओं से संबंधित प्रशासन को रूबरू भी करा सकेंगे। उनके मुताबिक यदि आम आदमी वाटर माफिया या पानी चोरी व बर्बादी के लिए जिम्मेदार मशीनरी के खिलाफ सजग हो जाएगा, तो आधे से ज्यादा समस्या स्वत: हल हो जाएगी और इसके लिए उक्त टोल फ्री नंबर की मदद उपलब्ध रहेगी।

No comments:

Post a Comment