Monday, January 26, 2009

बिजली कटोती को कम करने का आश्वासन

आम मुंबईकरों को बिजली कटोती को कम करने का आश्वासन दिया मंत्री ने, इसपर अमली जामा भी पहनाना होगा, तभी आश्वासन पर यकीन होगा
राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री सुनील तटकरे ने आश्वासन दिया है कि सरकार आगामी मार्च एवं अप्रैल में स्कूल व कॉलिज की परीक्षाओं को देखते हुए बिजली की लोड शेडिंग को खत्म करने की दिशा में कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के ग्रामीण भागों में किसानों को कम से कम 8 घंटे बिजली जरूर मिलेगी। ठाणे मनपा एवं एक्ले एशिया के संयुक्त तत्वावधान में होटल टीप-टाप प्लाजा में आयोजित दो दिवसीय 'ऊर्जा कार्य क्षमता एवं अपारंपरिक ऊर्जा के उपयोग' विषय पर सेमिनार में ऊजां मंत्री तटकरे प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे। सेमिनार में तटकरे ने कहा कि राज्य में बिजली के गंभीर संकट के चलते तमाम विकास कार्य अधर में पड़ गये हैं। तटकरे के अनुसार राज्य में चार से पांच हजार मेगावॉट बिजली की कमी होने से लोडशेडिंग बढ़ गई है और बिजली की यह कमी राज्य सरकार के लिए एक चुनौती है। तटकरे ने पत्रकारों से बातचीत में विद्यार्थियों के दिलासा देते हुए कहा कि आगामी परीक्षा काल में राज्य सरकार की ओर से यह कोशिश की जायेगी कि उस समय बिजली की लोड शेडिंग न हो। ब्रिटिश हाई कमीशन की ओर से आयोजित सेमिनार में ठाणे की महापौर स्मिता इंदुलकर, दिल्ली की महापौर आसी मेहरा, मनपा आयुक्त नंदकुमार जंत्रे, ब्रिटिश हाई कमीशन स्पेंर्न्स व सांसद आनंद परांजपे ने भी वहां उपस्थित लोगों को ऊर्जा बचत व पारंपरिक ऊर्जा के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।

No comments:

Post a Comment