Thursday, January 22, 2009

मास्टर बल्लेबाज लोगों को सफाई की महत्ता समझाएंगे।

बीएमसी ने सफाई का संदेश देने के लिए स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर छोटी फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसमें यह मास्टर बल्लेबाज लोगों को सफाई की महत्ता समझाएंगे। बीएमसी ने इस फिल्म के लिए स्मिता तलवालकर की कंपनी अस्मिता चित्रा को नियुक्त किया है। यह पहला मौका होगा जब सुपरस्टार क्रिकेटर सचिन किसी फिल्म में बतौर ऐक्टर नज़र आएंगे। इससे पहले मास्टर-ब्लास्टर बल्लेबाज़ कई ऐड फिल्मों में तो नज़र आए हैं, लेकिन किसी फिल्म में काम करने का यह उनका पहला तजुर्बा होगा। वृहद मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अफसरों ने कहा कि फिल्म में सफाई पर जोर दिया जाएगा, जिसमें नागरिकों को अपने आस पास का क्षेत्र साफ रखने की सलाह दी जाएगी।
इसमें शहर को साफ सुथरा रखने की महत्ता भी समझाई जाएगी। इस योजना पर 50 लाख रुपया खर्च होगा। गौरतलब है कि सचिन को पहले कई कमर्शल फिल्मों के भी ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन सचिन ने क्रिकेट को सबसे ऊपर रखते हुए इनमें काम करने से मना कर दिया। मुंबई से सचिन का लगाव किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में जब बात मुंबई महानगर की साफ-सफाई जैसे सामाजिक मुद्दे की आई, तो सचिन मना नहीं कर सके। सचिन ने तो अपने हिस्से का काम कर दिया, अब देखना यह है कि सचिन की अपील पर लोग कितना अमल करते हैं।

No comments:

Post a Comment