Thursday, January 7, 2016

मुंबई एसएस (स्टेशन सुप्रीटेंडेंट) से रतलाम मंडल को राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना

राजधानी और अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बुधवार रात बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने ट्रेन आने से पहले स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर सूक्ष्मता से जांच की। इसमें किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार मुंबई एसएस (स्टेशन सुप्रीटेंडेंट) से रतलाम मंडल को राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी। इस पर रात करीब 11 बजे बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वॉड और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सभी तत्काल स्टेशन पहुंचे। रतलाम स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12952 दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और 12954 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति एक्सप्रेस की जांच की गई। रात 12.12 बजे राजधानी एक्सप्रेस रतलाम पहुंचे। ट्रेन के कोच बी-6, 7 और 8 की जांच की गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। रात 12.18 बजे ट्रेन मुंबई के लिए रवाना हुई। सीएसपी पीएस राणावत, टीआई राजेश चौहान, आरपीएफ थाना प्रभारी सत्यदीप कुमार, डॉग हैंडलर राकेश पुनिया, बम स्क्वॉड के रामकिशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पर मौजूद रहा। बम की सूचना से ट्रेन में सवार और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भी डरे-सहमे नजर आए।

No comments:

Post a Comment