Friday, February 7, 2014

सीबीआई जांच की मांग

आरएसएस चीफ मोहन भागवत के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने आज़ाद मैदान पर उग्र प्रदर्शन किया, वहीं एनसीपी ने सीबीआई जांच की मांग की है। स्वामी असीमानंद ने एक साक्षात्कार में मोहन भागवत से संबंधित कई खुलासे किए हैं।

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक के मुताबिक मोहन भागवत पर लगे आरोप बेहद गंभीर है। उन्होंने पूरे मामले की जांच सीबीआई, एनआईए से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जांच में संघ का कोई सदस्य अपराधी पाया जाए, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि वह इस मामले को गंभीरता से ले। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को ई-मेल, फैक्स, स्पीड-पोस्ट द्वारा ज्ञापन भेजा है। राज्य में गृह मंत्री आर. आर. पाटील को दिए ज्ञापन में उन्होंने सनातन संस्था, हिंदू जनजागरण जैसे अन्य संघठनों पर सामाजिक सौहार्द के लिए पाबंदी लगाने, मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार को गिरफ्तार कर आंतकवादी कानून के तहत कारवाई की मांग की।

No comments:

Post a Comment