Thursday, November 11, 2010

शिवसेना और बीजेपी ने बुधवार को सुरेश कलमाड़ी से पुणे के सांसद पद से इस्तीफा देने की मांग की। उ

शिवसेना और बीजेपी ने बुधवार को सुरेश कलमाड़ी से पुणे के सांसद पद से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने के मामले में कांगेस संसदीय दल के सचिव के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें सांसद बने रहने का कोई 'नैतिक अधिकार' नहीं है। पुणे में बीजेपी शहरी इकाई के प्रमुख गिरिश बापत ने कहा, 'नैतिक तौर पर कलमाड़ी को पुणे के लोगों का प्रतिनिधि बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने न केवल शहर को, बल्कि पूरे देश को शर्मिंदा किया है।' नई दिल्ली में अक्टूबर में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर आयोजन समिति के अध्यक्ष कलमाड़ी से दूरी बनाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को उन्हें संसदीय दल के सचिव पद से हटा दिया था। शिवसेना के प्रवक्ता नीलम गोरहे ने कहा, 'कलमाड़ी को पद से हटाने से पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रथमदृष्टया दोषी पाया है।

No comments:

Post a Comment