Saturday, October 30, 2010

कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी उनसे खासी नाराज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की कुर्सी खतरे में दिख रही है। आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में उनकी संलिप्तता को देखते हुए कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी उनसे खासी नाराज हैं। सोनिया ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए चव्हाण को दिल्ली तलब किया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, चव्हाण से इस्तीफा मांगा जा सकता है। गौरतलब है कि आदर्श हाउसिंग घोटले को सबसे पहले हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने उजागर किया था। हाउसिंग सोसायटी को लेकर सीएम चव्हाण ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, उसमें उनके जवाब से आलाकमान नाखुश है। इसके बाद ही उन्हें दिल्ली तलब किया गया है। इस बीच चव्हाण दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी मुलाकात की। अब उन्हें कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी से मिलना है। ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया चव्हाण से इस्तीफा भी मांग सकती हैं। गौरतलब है कि चव्हाण 2000 में जब महाराष्ट्र के रेवन्यू मिनिस्टर थे, तो उन्होंने आदर्श हाउसिंग सोसायटी के मेंबरों के साथ मिलकर काम किया था और अपने संबंधियों को इसमें फायदा पहुंचा था। उनके इस काम कांग्रेस मुश्किल में फंस गई है। खबर है कि 2 जून 2000 को सोसायटी के प्रमोटर्स के साथ चव्हाण की मीटिंग के बाद यह तय हुआ था कि सोसायटी में सिविल मेंबर्स को भी शामिल किया जाएगा। इसके बाद चव्हाण की सास भगवती मनोहरलाल शर्मा सोसायटी की मेंबर बनीं। आदर्श सोसायटी के प्रमोटर्स ने उस वक्त चव्हाण के नीचे काम करने वाले प्रिसिंपल रेवन्यू सेक्रेटरी जोसी शंकरन के बेटे को भी फ्लैट दिया था। इस घोटाले के उजागर होने के बाद चव्हाण खासे दबाव में हैं। पार्टी में उनके विरोधियों को मौका मिल गया है।

No comments:

Post a Comment