Monday, October 11, 2010

शिव सेना ने शनिवार को कहा कि उन दोनों को दिमाग के किसी अस्पताल में अपनी जांच करानी चाहिए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हाल ही में आए विवादास्पद बयानों पर शिव सेना ने शनिवार को कहा कि उन दोनों को दिमाग के किसी अस्पताल में अपनी जांच करानी चाहिए। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में शिव सेना ने कहा कि हाल ही में दोनों युवा नेताओं ने जिस तरह के बयान दिए हैं, उन्हें देखते हुए वे राष्ट्र की एकता के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि दोनों नेताओं को सरकारी खर्च पर शासकीय मनोरोग चिकित्सालयों में जांच कराने की आवश्यकता है। संपादकीय में राहुल गांधी से शुरुआत की गई है। इसमें कहा गया है कि राहुल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें तुरंत उनकी मातृ भूमि (इटली) भेज देना चाहिए। पार्टी की सलाह है कि राहुल को अपनी खराब सोच और प्रतिबंधित 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' (सिमी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में कोई खास फर्क न होने की बात कहने के लिए अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment