Monday, November 4, 2013

सभी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के परिवार

 शनिवार को भायखला में एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दीवाली से पहले की शाम बेहद उठापटकवाली व खतरनाक रही। भायखला में स्थित फायर ब्रिगेड कमांडिंग सेंटर के पास बने स्टाफ क्वॉर्टर्स को जर्जर पाए जाने के बाद आनन-फानन में खाली करा दिया गया। डाकयॉर्ड रोड बिल्डिंग हादसे के बाद बीएमसी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है इसलिए जैसे ही बिल्डिंग के खंभे में मौजूद दरार के अधिक गहरा होने का पता चला निवासियों को बाहर निकाल लिया गया।
ई वॉर्ड के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर संजोग कबरे ने बताया, 'दोपहर को एक कर्मचारी ने बिल्डिंग की पहली मंजिल के खंभे में दरार होने की जानकारी दी। इसके बाद बीएमसी के इंजिनियर्स ने वहां पहुंचकर जांच के बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया।' यहां पांच-पांच मंजिला दो बिल्डिंग हैं, जिनमें कुल 64 परिवार रहते हैं और सभी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के परिवार हैं। कबरे ने कहा, 'पूर्वी हिस्से की बिल्डिंग में दरार थी इसलिए उसमें रहनेवाले 32 परिवारों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया।' वहीं, दूसरी बिल्डिंग में रहनेवाले बाकी के 32 परिवारों को भी निकाला गया लेकिन बाद में जांच के बाद उन्हें रहने की इजाजत दी गई। कबरे ने बताया, 'बिल्डिंग की जांच के लिए स्ट्रक्चरल ऑडिटर को जिम्मा सौंपा गया है। फिलहाल, निकाले गए 32 परिवारों को पास ही बनी कमांडिंग सेंटर की खाली बिल्डिंग में अस्थायी तौर पर रखा जाएगा।' फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक तक ऑडिट का काम चलता रहा।

No comments:

Post a Comment