Wednesday, September 25, 2013

गणपतिमंडलों के खिलाफ भी एफआईआर

अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ जारी अभियान में बीएमसी ने कई गणपतिमंडलों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। पिछले कई दिनों से शहर में जहां-तहां फैले अवैध बैनर और पोस्टर्स को हटाने के लिए बीएमसी लगातार कार्रवाई कर रही है। 
गणपति बप्पा के पंडाल बनानेवाले सार्वजनिक मंडलों ने भी जमकर प्रचार और स्वागत के बैनर व पोस्टर लगाए हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 20 से ज्यादा गणपति मंडलों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
 
इनके खिलाफ एमएमसी एक्ट 328/328A 471 के तहत मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। यहां यदि ये दोषी पाए जाते हैं तो इन पर 500 से 50000 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। बीएमसी के लाइसेंस सुपरिटेंडेंड शरद बांदे ने कहा कि जैसे-जैसे हमें बैनर और पोस्टर्स लगानेवाले का पता चलेगा आरोपियों एफआईआर दर्ज कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा।
 

No comments:

Post a Comment