Saturday, July 10, 2010

सुप्रीम कोर्ट ने इस किताब पर बैन लगाने की महाराष्ट्र सरकार की अर्जी को ठुकरा

विवादास्पद किताब हिंदू किंग इन मुस्लिम इंडिया के प्रकाशन और प्रसार से संबंधित सारी रुकावटें शुक्रवार को दूर हो गईं जब सुप्रीम कोर्ट ने इस किताब पर बैन लगाने की महाराष्ट्र सरकार की अर्जी को ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बंबई हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा जिसमें उसने अमेरिकी लेखक जेम्स लेन की पुस्तक पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था। राज्य सरकार ने इस किताब पर यह कहते हुए बैन लगा दिया था कि इसमें ऐसी सामग्री थी जिससे सामाजिक वैरभाव भड़क सकता है। जस्टिस डीके जैन और जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने हाई कोर्ट से सहमति जताई कि महाराष्ट्र सरकार ने पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने के दौरान अनिवार्य प्रक्रिया का पालन नहीं किया। राज्य सरकार ने तब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जब हाई कोर्ट ने अधिवक्ता संघराज रूपावटे, डाक्युमेंटरी निर्माता आनंद पटवर्द्धन और सामाजिक कार्यकर्ता कुंडा प्रमिला की ओर से दायर याचिका पर पुस्तक पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था।

No comments:

Post a Comment