Thursday, February 21, 2013

मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को एसआईटी का गठन किया



 नवी मुंबई के बिल्डर सुनील कुमार की हत्या की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को एसआईटी का गठन किया है। हालांकि नवी मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को इस केस में अब तक गिरफ्तार किया है, पर चूंकि नवी मुंबई पुलिस पर यह आरोप लग रहा था कि वह इस केस में कुछ बड़े लोगों को बचा रही है, इस कारण से बुधवार को राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी। केस ट्रांसफर होने की एक वजह लाल बत्ती की एक गाड़ी भी बताई जा रही है। बिल्डर सुनील कुमार की हत्या के वक्त की सीसीटीवी कैमरे में दर्ज रिकॉर्डिंग की विस्तृत जांच में पाया गया कि हत्या के ठीक उसी समय सड़क पर एक लालबत्ती वाली कार घटनास्थल से रुक-रुक कर गुजर रही थी। उस वक्त करीब एक दर्जन लोग इकट्ठा हो गए थे, पर लालबत्ती वाली वह कार बिना रुके चली गई। सुनील कुमार के बेटे ने उस लालबत्ती वाली कार की जांच कराने की मांग भी गृह मंत्री आर. आर. पाटील से की थी। 

No comments:

Post a Comment